
कैराना। आगामी त्योहारों को देखते हुए कस्बे की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सोमवार को कोतवाली प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज ने की, जिसमें पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, व्यापारी, सभासद, ग्राम प्रधान समेत नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बैठक में कस्बे के बाजारों में लगातार बढ़ रही जाम की समस्या पर गंभीर चर्चा हुई। एसडीएम ने व्यापारियों को तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए दुकानों के सामने किए गए अस्थाई अतिक्रमण को स्वयं हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि निर्देशों का पालन न करने पर प्रशासनिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही, ई-रिक्शाओं से होने वाले यातायात अवरोध को दूर करने के लिए उन्हें अलग स्टैंड में शिफ्ट करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। रेहड़ी-ठेली चालकों को पूर्व में आवंटित सराय की भूमि पर व्यवस्थित करने का भी निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर सीओ श्यामसिंह ने बताया कि त्योहारों के दौरान अत्यधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष पुलिस व्यवस्था की गई है। कुछ स्थानों पर खुफिया निगरानी के लिए सादी वर्दी में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार पूरे जनपद में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने पर जोर दिया जा रहा है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने निर्देश दिया कि धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल केवल उच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार ही किया जाएगा। किसी भी तरह की अवहेलना पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नवरात्रों के दौरान मुख्य मार्गों पर स्थित मीट की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेंगी।
प्रभारी निरीक्षक ने नागरिकों से त्योहार आपसी प्रेम व सौहार्द के साथ मनाने की अपील करते हुए कहा कि माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने नगर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पालिका सभासदों से प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का भी सुझाव दिया।
बैठक का मूल उद्देश्य त्योहारों के दौरान कैराना कस्बे में शांति और आपसी भाईचारे के साथ-साथ साफ-सफाई और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना रहा।