
कैराना। कैराना-कांधला मार्ग पर ऊंचागांव में चारधाम आश्रम के निकट शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुँचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य तीन को हायर सेंटर रेफर किया गया।
इलाज के दौरान एक और युवक की मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है।जानकारी के अनुसार, गढ़ी दौलत निवासी राकिब और उसका भांजा सुफियान (20) निवासी ग्राम सांगाठेड़ा, थाना गंगोह (जनपद सहारनपुर) कंबल फैक्ट्री से घर लौट रहे थे। चारधाम आश्रम के पास उनकी बाइक की टक्कर सामने से आ रही दूसरी बाइक से हुई।
दूसरी बाइक पर सवार कैराना मोहल्ला आलकलां के साद (19) और उसका परिचित आज़ाद बैठे थे। टक्कर से सभी चार युवक घायल हो गए। घायलों को तुरंत कांधला और कैराना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लाया गया। चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।जहां उपचार के दौरान सुफियान और साद की मौत हो गई। बताया गया कि सुफियान पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और अपने मामा राकिब के साथ रहकर पानीपत की कंबल फैक्ट्री में मजदूरी करता था।
दुर्घटना के समय भी वह फैक्ट्री से लौट रहा था। उसके पिता गंगोह में एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक हैं। सुफियान की असामयिक मौत से परिवार और गांव में गहरा शोक व्याप्त है।दूसरा मृतक युवक साद, जो मोहल्ला आलकलां कैराना का निवासी था, फर्नीचर का काम करता था। वह भी अपने चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। हादसे के वक्त वह कांधला से परिचित आज़ाद के साथ बाइक से घर लौट रहा था। उसके निधन से भी परिवार समेत पूरा मोहल्ला ग़मगीन है।रविवार को दोनों मृतकों के शवों को नम आंखों और गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। गांव में मातम पसरा हुआ है और हर कोई आंखों में आंसू लिए परिवारों को ढांढस बंधा रहा है।