IMG-20250921-WA0011

 

कैराना। स्वच्छता ही सेवा-2025 कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को नगरपालिका परिषद कैराना की टीम ने कस्बे में दो अलग-अलग अभियानों के जरिए स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। एक ओर जहां प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए जुर्माना वसूला गया, वहीं दूसरी ओर सफाईकर्मियों ने विशेष सफाई अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखा।अधिशासी अधिकारी समीर कश्यप के दिशा-निर्देश पर पॉलीथिन उन्मूलन महाभियान के दौरान पालिका टीम ने चौक बाजार व बेगमपुरा क्षेत्रों में छापेमारी की। एसबीएम लिपिक मोहम्मद असलम के नेतृत्व में टीम ने 51 माइक्रोन से कम मोटाई वाली लगभग 150 ग्राम पॉलीथिन जब्त की और 1500 रुपये का जुर्माना वसूला। इस दौरान व्यापारियों और स्थानीय लोगों को भी पॉलीथिन के दुष्प्रभावों एवं पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया गया।इसी क्रम में कस्बे को स्वच्छ रखने के लिए विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया। कार्यवाहक सफाई एवं खाद्य निरीक्षक हिमांशु नारायण, एसबीएम लिपिक मोहम्मद असलम तथा कार्यवाहक सफाई नायक दीपक कुमार के नेतृत्व में सफाईकर्मियों की टीम ने नगर के विभिन्न पार्कों और तालाबों में सफाई अभियान चलाया। टीम ने गंदगी हटाकर सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ किया और आम जनता से अपील की कि वे भी स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें।पालिका प्रशासन का कहना है कि इस तरह के अभियानों का उद्देश्य केवल जुर्माना वसूलना नहीं, बल्कि लोगों को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त वातावरण के महत्व के प्रति जागरूक करना है। आगामी दिनों में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!