
कैराना। महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा विशेष अभियान ‘मिशन शक्ति’ अब अपने पांचवे चरण में प्रवेश कर गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को डिजिटल माध्यम से इस अभियान का शुभारंभ किया। शुभारंभ अवसर पर कैराना कोतवाली प्रांगण में एलईडी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया, जिसे लोगों ने उत्साहपूर्वक देखा।मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य नारी सम्मान और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देना है। उन्होंने दोहराया कि सरकार ने संकल्प लिया है कि प्रदेश की हर बेटी को स्कूल ले जाया जाएगा और उन्हें शिक्षा से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।’Mिशन शक्ति-5.0′ के तहत 20 सितंबर से 21 अक्टूबर तक चलने वाले 30 दिवसीय विशेष अभियान में महिला सशक्तिकरण की अनेक योजनाओं और कार्यक्रमों को शामिल किया गया है। इसके तहत स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं एवं छात्राओं को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी जाएगी।महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने एंटी-रोमियो स्क्वाड को और अधिक सक्रिय करने का निर्णय लिया है। पिंक बूथ और महिला बीट पुलिसकर्मियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। महिलाओं की सहायता हेतु 1090 महिला हेल्पलाइन और 112 आपातकालीन सेवा चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगी।विशेषकर दुर्गा पूजा और नवरात्रि के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खास इंतजाम किए जाएंगे। मंदिरों, पूजा पंडालों और बाजार क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। महिला पुलिसकर्मियों की सादे कपड़ों में तैनाती कर छेड़छाड़ और अपराध की घटनाओं पर रोक लगाने का प्रयास होगा।कार्यक्रम के दौरान कैराना एसडीएम निधि भारद्वाज, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री, अपराध निरीक्षक योगेंद्र सिंह, महिला इंस्पेक्टर पिंकी गोस्वामी, एंटी-रोमियो दल प्रभारी एसआई शिल्पी सहित बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मी मौजूद रही। कार्यक्रम में दिगम्बर जैन कन्या इंटर कॉलेज की शिक्षिकाओं और छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।