
कैराना। कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने शनिवार को चेकिंग अभियान के दौरान एक वाहन चोर को दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी की तीन बाइक बरामद की गई हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे चालान कर जेल भेज दिया।एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिलेभर में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त आरोपियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने शनिवार को चेकिंग के दौरान संदिग्ध युवक को रोका। तलाशी लेने पर उनके पास से तीन बाइक मिलीं, जिनमें से एक बाइक हाल ही में कचहरी गेट के सामने से चोरी हुई बताई गई। वह बाइक युवक संदीप रोहेला निवासी गढ़ीपुख्ता की थी।पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम इरफान उर्फ फान्ना निवासी ग्राम तिसंग थाना झिंझाना बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया।