कैराना में सर्वोदय समिति के रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं ने बढ़-चढ़कर किया डोनेशन!
कैराना। नगर के मोहल्ला सरावज्ञान स्थित पूर्व चेयरमैन हाजी अनवर हसन के चबूतरे पर शुक्रवार को सर्वोदय जनकल्याणकारी समिति की ओर से भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव सेवा का संदेश दिया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन हाजी अनवर हसन ने भी पूरे उत्साह के साथ आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।
शिविर की मुख्य जिम्मेदारी युवा पीढ़ी के प्रतिनिधि युवराज चौधरी अनम हसन ने संभाली। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महान सेवा है, जिससे जरूरतमंद लोगों को जीवनदान मिलता है। सभी रक्तदाताओं को समिति की ओर से डोनर कार्ड और प्रतीक स्वरूप एक मैडल देकर सम्मानित किया गया।
शिविर में काम्मा चौधरी, नईम बराला, मोहसिन भाटी, दिलशाद, ओसामा, नईम, जुनैद सैफी, इरफान, तस्सार, खलील प्रधान, खुरगान, वाहिद उर्फ़ काटूं और सुहैल मलिक समेत कई युवाओं ने रक्तदान कर समाज को प्रेरणा दी।
रक्त संग्रहण की जिम्मेदारी सर्वोदय ब्लड बैंक टीम ने निभाई। टीम में सुपरवाइजर नूतन पांडे और टेक्नीशियन आकाश व राशिद मौजूद रहे, जिन्होंने रक्त संग्रहण की प्रक्रिया को संपन्न कराया।
शिविर में उमड़ी भीड़ और युवाओं के उत्साह ने साबित कर दिया कि आज की पीढ़ी सामाजिक कार्यों में आगे बढ़कर जिम्मेदारी निभा रही है। आयोजकों ने भविष्य में भी इस तरह के शिविर नियमित रूप से कराने का संकल्प लिया।