
कैराना। कस्बे के मुख्य मार्ग स्थित पब्लिक इण्टर कॉलिज के मैदान पर शुक्रवार को तहसील प्रशासन के नेतृत्व में विभिन्न विभागों द्वारा आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्रों को भूकंप और अग्निकांड जैसी आपदाओं के समय सुरक्षित रहने और बचाव के व्यावहारिक तौर-तरीके सिखाए गए।
प्रदेश के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश पर आयोजित इस पूर्वाभ्यास में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, राजस्व, आपूर्ति और दमकल विभाग की टीमें शामिल हुईं। मॉक ड्रिल के दौरान काल्पनिक परिदृश्यों के माध्यम से भूकंप और आगजनी की स्थितियों का निर्माण किया गया, जिन पर संबंधित टीमों ने त्वरित कार्रवाई का प्रदर्शन करते हुए अपनी दक्षता और आपसी समन्वय का परिचय दिया।
दमकल विभाग की टीम ने आग लगने की स्थिति में राहत और रेस्क्यू कार्यों का प्रदर्शन किया, वहीं स्वास्थ्य विभाग ने प्राथमिक उपचार की जानकारी दी। पुलिस व राजस्व विभाग की टीमों ने आपदा के समय भीड़ नियंत्रण और राहत संचालन के अभ्यास में भाग लिया। इस मौके पर छात्रों को सतर्कता, त्वरित प्रतिक्रिया और सुरक्षित व्यवहार के सुझाव दिए गए।
आपूर्ति विभाग ने अभ्यास में शामिल छात्र-छात्राओं को सूक्ष्म पुष्टाहार वितरित किए। इससे छात्रों में आपदाओं के समय आत्मविश्वास और जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया गया।
मौके पर एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज, सीओ श्यामसिंह, तहसीलदार अर्जुन चौहान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री, आपूर्ति निरीक्षक मदनपाल सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ. शैलेन्द्र चौरसिया सहित कई विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।