
अनियंत्रित कार गन्ने के खेत में जा घुसी, चालक बाल-बाल बचा!
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला। थाना क्षेत्र के नगर एलम स्थित बाईपास पर शुक्रवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दिल्ली से लौट रहे जनपद सदर कोतवाली निवासी सुहैल की कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और सीधा गन्ने के खेत में जा घुसी। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद राहगीरों में अफरातफरी मच गई। नगरवासियों की मदद से कार को खेत से बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि चालक सुहैल को किसी प्रकार की चोट नहीं आई और वह सुरक्षित बाहर निकल आया। हादसे के बाद सुहैल अपनी कार लेकर मौके से रवाना हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस जगह हादसा हुआ, वहां अक्सर तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। लोगों ने प्रशासन से बाईपास पर सुरक्षा इंतजाम और स्पीड कंट्रोल के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया, वरना जानमाल का भारी नुकसान हो सकता था।