खिदमत-ए-आवाम ग्रुप फिर बना इंसानियत की मिसाल,
पंजाब बाढ़ पीड़ितों और पशुओं की मदद के लिए पहुँचा शाही इमाम ने की सराहना
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला कस्बे के मोहल्ला मौलानान का मशहूर खिदमत-ए-आवाम ग्रुप लगातार इंसानियत की सेवा में मिसाल कायम कर रहा है। यह ग्रुप दूसरी बार पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री लेकर पहुँचा।पहली बार जब पंजाब में भीषण बाढ़ आई थी, तब ग्रुप ने वहाँ जाकर खाद्य सामग्री और जरूरत का सामान पहुँचाया था। अब दूसरी बार ग्रुप ने पशुओं के लिए चारा और आवश्यक सामग्री लेकर पंजाब का रुख किया।
इस मौके पर ग्रुप ने पंजाब के शाही इमाम मौलाना उस्मान लुधियानवी से भी खास मुलाक़ात की। शाही इमाम ने कांधला के खिदमत-ए-आवाम ग्रुप की खुलकर सराहना की और कहा कि “इंसानियत की सेवा करना सबसे बड़ा काम है। कांधला के नौजवानों ने यह साबित कर दिया कि जब भी देश पर मुसीबत आती है, हम सब एक साथ खड़े हैं।” खिदमत-ए-आवाम ग्रुप की राहत यात्रा पहली बार बाढ़ पीड़ितों को खाद्य सामग्री पहुँचाई दूसरी बार पशुओं की सहायता के लिए चारा और सामान ले गए पंजाब के शाही इमाम से मुलाक़ात कर इंसानियत और भाईचारे का संदेश दिया इस मौके पर समाजसेवी तहरीर सिद्दीक़ी, आमिर सिद्दीक़ी, गुड्डू सिद्दीक़ी समेत कई लोग मौजूद रहे। सभी ने मिलकर यह संदेश दिया कि इंसानियत और हमदर्दी ही असली पहचान है। कस्बे व क्षेत्र में इस नेक पहल की जमकर सराहना हो रही है और लोग इसे इंसानियत की सच्ची तस्वीर बता रहे हैं।