नगर पालिका का स्वच्छता संदेश बच्चों ने रंगों व कला से जगाई जागरूकता
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला। शासन के निर्देशानुसार अधिशासी अधिकारी एवं नगरपालिका अध्यक्ष हाजी नजमूल इस्लाम के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद कांधला ने शुक्रवार को “स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम” के तहत भव्य आयोजन किए।कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छ सारथी क्लब के सदस्यों द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में की गई, जहाँ छात्राओं ने आकर्षक रंगोली बनाई और सभी ने मिलकर स्वच्छता की शपथ ली। इस दौरान छात्राओं ने साफ-सफाई को लेकर समाज को जागरूक करने का संकल्प भी लिया।इसी कड़ी में संत गोरखनाथ चिल्ड्रन एकेडमी में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों ने रंगों की भाषा में “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” का संदेश दिया। उनकी कलाकृतियों ने सभी का मन मोह लिया और यह संदेश दिया कि स्वच्छता ही असली सभ्यता है।नगरपालिका अध्यक्ष हाजी नजमूल इस्लाम ने कहा कि
“स्वच्छता केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि जीवनशैली होनी चाहिए। नगर पालिका लगातार ऐसे आयोजनों के माध्यम से लोगों को जागरूक करती रहेगी।”इस मौके पर नगर पालिका परिषद के कर्मचारी, अध्यापकगण, छात्र-छात्राएँ और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। पूरे नगर में स्वच्छता अभियान को लेकर उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिला।