IMG-20250919-WA0017

 

कैराना। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन सवेरा: नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर’ के तहत कैराना कोतवाली प्रभारी समय पाल अत्री ने बड़ी सफलता हासिल की है। शुक्रवार को चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करों को दबोच लिया। उनके कब्जे से तकरीबन 374 ग्राम स्मैक, मोबाइल फोन और तस्करी में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। बरामद स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 74 लाख रुपये आंकी गई है।

डीआईजी सहारनपुर के कुशल नेतृत्व व एसपी शामली नरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश में समय पाल अत्री की टीम ने कण्डेला-भूरा मार्ग पर राजबाहे की पुलिया के निकट चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली, जिसमें दो तस्कर पकड़े गए।

पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान शाकिब और इसरान, निवासी ग्राम भूरा के रूप में बताई। उनके कब्जे से क्रमशः 175 ग्राम और 195 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके एनडीपीएस एक्ट की सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय को भेज दिया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्यवाही नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में बड़ी उपलब्धि है। अभियान आगे भी और सख्ती से जारी रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!