
साइबर फ्रॉड में माहिर गिरोह का पर्दाफाश, 96 लाख से अधिक की शिकायतें दर्ज! कई राज्यों में फ्रॉड कर चुका अभियुक्त, बैंक अकाउंट से 2.32 लाख रुपये फ्रीज!
बाग़पत। बागपत पुलिस ने डिजिटल अरैस्ट आदि के माध्यम से साइबर ठगी कर विभिन्न लोगों से धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से ठगी में प्रयुक्त 01 मोबाइल फोन, 09 एटीएम कार्ड, 04 क्रेडिट कार्ड, 01 वोटर आईडी, 01 सिम कार्ड, 01 ड्राइविंग लाइसेंस, 01 पैन कार्ड, 01 पासबुक, 01 चेकबुक और AGM ENTERPRISES की मोहर बरामद की है। साथ ही अभियुक्त के बैंक खाते में जमा 2.32 लाख रुपये भी फ्रीज किए गए हैं।
शातिरत अर्जुन सिंह पुत्र तारा चन्द्र निवासी आदर्श नगर, खोडा कॉलोनी, थाना खोडा, जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से ठगी में प्रयुक्त 01 मोबाइल फोन, 09 एटीएम कार्ड, 04 क्रेडिट कार्ड, 01 वोटर आईडी, 01 सिम कार्ड, 01 ड्राइविंग लाइसेंस, 01 पैन कार्ड, 01 पासबुक, 01 चेकबुक और AGM ENTERPRISES की मोहर बरामद की है। साथ ही अभियुक्त के बैंक खाते में जमा 2.32 लाख रुपये भी फ्रीज किए गए हैं।
पूछताछ में चौकाने वाले खुलासे
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त अर्जुन सिंह ने पूछताछ में बताया कि उसने बीए की पढ़ाई की है और पहले ओईपीएस स्कूल में अकाउंटेंट की नौकरी करता था। कोरोना काल में नौकरी जाने के बाद उसने AGM ENTERPRISES नाम से कम्पनी खोलकर करंट अकाउंट खुलवाया। बिजनेस में भारी नुकसान और कर्ज में डूबने के बाद उसने चेतन, जय, समीर और सिद्धार्थ नामक साथियों से मिलकर साइबर फ्रॉड की राह पकड़ ली।
उन्होंने बताया कि दिल्ली में नवादा मेट्रो स्टेशन के नजदीक होटल विहान में कमरा नंबर 305 लेकर उन्होंने एक व्यक्ति विजय कुमार को डिजिटल अरैस्ट कर 7 लाख रुपये की ठगी की। अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसके केनरा बैंक, IDFC, HDFC, AXIS, PAYTM, YES बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और SBI जैसे कई बैंकों में खाते हैं और उसने विभिन्न बैंकों से फर्जीवाड़ा कर लोन भी लिया है।
कई राज्यों में ठगी के मामले दर्ज
पुलिस जांच में सामने आया कि अभियुक्त के खिलाफ भारत सरकार के NCRP पोर्टल पर विभिन्न राज्यों से ठगी की शिकायतें दर्ज हैं। इनमें प्रमुख रूप से
-
जिला कोझिकोड, केरल में 95 लाख रुपये
-
महाराष्ट्र में 15,151 रुपये
-
रायपुर, छत्तीसगढ़ में 50,000 रुपये
-
पश्चिम बंगाल में 50,000 रुपये
-
पश्चिम बंगाल में ही 48,000 रुपये
इस प्रकार कुल 96,63,151 रुपये की साइबर धोखाधड़ी की शिकायतें दर्ज हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
अभियुक्त को दबोचने वाली पुलिस टीम में शामिल थे—
-
निरीक्षक ब्रजेश सिंह, प्रभारी थाना साइबर क्राइम बागपत
-
निरीक्षक संतसरण सिंह, थाना साइबर क्राइम बागपत
-
निरीक्षक राघवेन्द्र कुमार
-
हेड कांस्टेबल उमेश वर्मा
-
हेड कांस्टेबल दीपक कुमार
-
कांस्टेबल प्रशान्त यादव
बागपत पुलिस ने गिरफ्तारी को बड़ी सफलता बताते हुए कहा है कि इस साइबर फ्रॉड गैंग से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।