
गढ़ीपुख्ता: टयूबवेल पर मिला अज्ञात युवक का शव, दोस्ताना विवाद में हत्या की आशंका!
दोस्ती के विवाद में वारदात की आशंका, बीयर-शराब की बोतलें बरामद! जल्द होगा हत्यारे का खुलासा: एसपी शामली एन.पी. सिंह!
शामली। शामली जिले के थाना गढ़ीपुख्ता क्षेत्र में शुक्रवार सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई। सुबह करीब साढ़े सात बजे ग्रामीणों ने एक टयूबवेल पर अज्ञात युवक का शव पड़ा देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पाया कि करीब 30 वर्षीय युवक की बेरहमी से चाकुओं से वार कर हत्या की गई है। मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।
पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी दी और बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला दोस्ती में आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है। शव के पास से बीयर और शराब की बोतलें बरामद हुई हैं, साथ ही बाइक के निशान भी मिले हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि मृतक अपने किसी परिचित के साथ यहां आया होगा और आपसी तनातनी के चलते विवाद में उसकी हत्या कर दी गई।
एसपी ने कहा कि पुलिस टीम पूरी गंभीरता से जांच कर रही है और बहुत जल्द हत्यारे की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं पुलिस ने मृतक की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं, ताकि परिवार तक सूचना पहुंचाई जा सके और वारदात की कड़ी और स्पष्ट हो सके।