
कैराना (शामली): उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की सात सूत्री मांगों को लेकर संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी शामली अरविंद कुमार चौहान को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता तथा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह के निर्देश पर जिला अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह पांचाल के नेतृत्व में सौंपा गया।
एसोसिएशन से जुड़े सदस्य व पदाधिकारी पहले शामली तहसील बनत पहुंचे, जहां से जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम सौंपा गया। सात सूत्रीय मांगों में ग्रामीण पत्रकारों की सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं तथा सामाजिक-आर्थिक सहयोग से जुड़ी अहम मांगे सामने रखी गईं।
ज्ञापन में प्रमुख मांग की गई कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश को भी अन्य संगठनों की भांति राजधानी लखनऊ में कार्यालय हेतु भवन आवंटित किया जाए, जिससे जनपदों से पहुंचने वाले पत्रकारों को ठहरने और प्रदेश स्तरीय बैठकों में सुविधा मिल सके। इसके अलावा मान्यता-प्राप्त पत्रकारों की तरह ग्रामीण पत्रकारों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिए जाने की मांग रखी गई, ताकि उनके परिवारों को निशुल्क कैशलेस इलाज मिल सके।
संगठन ने शासन से यह भी अनुरोध किया कि लंबे समय से सक्रिय और 60 वर्षीय वरिष्ठ आंचलिक पत्रकारों को पेंशन योजना से जोड़ा जाए। साथ ही ग्रामीण पत्रकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने से पूर्व अनिवार्य रूप से किसी राजपत्रित अधिकारी से जांच कराने की प्रक्रिया लागू की जाए, ताकि पत्रकारों का उत्पीड़न रोका जा सके।
ज्ञापन में यह भी प्रस्ताव रखा गया कि तहसील स्तर पर भी स्थायी समिति के तर्ज पर पत्रकार-प्रशासन बैठकों का आयोजन नियमित रूप से किया जाए। प्राकृतिक आपदा या किसी दुर्घटना में मृत ग्रामीण पत्रकार के परिजनों को किसान बीमा योजना की तर्ज पर तत्काल 5 लाख रुपये की सहायता और मुख्यमंत्री राहत कोष से 20 लाख रुपये की अतिरिक्त मदद दिए जाने का आग्रह भी किया गया।
ज्ञापन देने वाले प्रमुख पदाधिकारियों में जिला महामंत्री सुधीर चौधरी (संरक्षक पत्रकार संगठन कैराना), अरविंद कौशिक, रणवीर सैनी, सोनू पंडित, आदेश शर्मा, अनुज सैनी, रविंद्र शर्मा, मनोज चौधरी, शौकीन सिद्दीकी, सुरेंद्र सिंह निरवाल, संदीप इन्सां ( अध्यक्ष पत्रकार संगठन कैराना), वरिष्ठ पत्रकार महराब चौधरी (संरक्षक पत्रकार संगठन कैराना), सुरज कौशिक, राहुल कुमार, रामकुमार, सन्नी गर्ग, आशीष सैनी और सलमान चौधरी सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।