पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए मददगारों का कांधला में भव्य सम्मान समारोह

22 सितम्बर को नगर पालिका परिषद बनेगी मानवता और सेवा भावना की मिसाल

कांधला। पंजाब में आई भीषण बाढ़ ने जहां तबाही मचाई और अनगिनत परिवारों को दर्द दिया, वहीं इस मुश्किल घड़ी में कांधला क्षेत्र के समाजसेवी और नागरिक देवदूत बनकर आगे आए। किसी ने राहत सामग्री पहुँचाई, किसी ने भोजन उपलब्ध कराया तो किसी ने आर्थिक सहयोग देकर पीड़ितों के आँसू पोंछने का कार्य किया।
इन सेवा भावी सहयोगियों के साहस, समर्पण और मानवता को नमन करते हुए नगर पालिका परिषद कांधला अब एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित करने जा रही है।

सोमवार, 22 सितम्बर 2025
समय: दोपहर 3:00 बजे स्थान: नगर पालिका परिषद भवन, कांधला

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नजमुल इस्लाम ने कहा—
“यह सिर्फ़ एक सम्मान समारोह नहीं, बल्कि मानवता के उन असली नायकों को सलाम है, जिन्होंने बाढ़ पीड़ितों की मदद कर इंसानियत की सच्ची तस्वीर पेश की।”उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे भारी संख्या में पहुँचकर समाजसेवियों का उत्साह बढ़ाएँ और इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनें।सूत्रों के अनुसार, इस समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और नगर के लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम में मददगारों को सम्मानित करने के साथ-साथ आगे भी ज़रूरतमंदों की सहायता जारी रखने का संकल्प लिया जाएगा।
यह आयोजन न सिर्फ़ कांधला बल्कि पूरे जनपद में एकता, भाईचारा और सेवा भावना का संदेश फैलाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!