गढ़ी दौलत में दबंगई का तांडव – युवक की बेरहमी से पिटाई और जान से मारने की धमकी, ग्रामीणों में आक्रोश की लहर!

✍️ सादिक सिद्दीक़ी

कांधला। क्षेत्र के गाँव गढ़ी दौलत में गुरुवार शाम दबंगई का ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे गाँव को दहशत में डाल दिया। चश्मदीदों के अनुसार, शाम करीब पाँच बजे गाँव निवासी असजद पुत्र युसुफ अपने घर के बाहर खड़ा था। अचानक गाँव के ही शाकिर, अख्तर, फरीद, समीम, सुभानी, बाबू, साजिद और नासिर सहित कई युवक वहाँ पहुँच गए और बिना किसी वजह के गाली-गलौच शुरू कर दी।पीड़ित असजद का आरोप है कि जब उसने गाली-गलौच का विरोध किया तो दबंगों ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। यही नहीं, दबंगों ने उसे जान से मार डालने की धमकी भी दी। अचानक हुए इस हमले से गाँव के लोग सहम गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

ग्रामीणों में दहशत और गुस्सा दोनों

ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। गाँव के ये दबंग लंबे समय से इलाके में भय और आतंक का माहौल बना रहे हैं। आए दिन बेवजह विवाद खड़ा कर लोगों को परेशान करना इनकी आदत बन चुकी है। आम ग्रामीण इनसे बेहद परेशान हैं लेकिन डर के कारण चुप रहने को मजबूर हैं।

पुलिस से कार्रवाई की माँग

पीड़ित असजद ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को तहरीर देकर दी और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की।

गाँव में उबाल

इस घटना के बाद से पूरे गाँव में आक्रोश की लहर दौड़ गई है। लोग एकजुट होकर प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि दबंगों पर जल्द से जल्द कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। दबंगों की दबंगई ने पूरे गाँव का सुकून छीन लिया है, ग्रामीणों का कहना है कि अब कार्रवाई ही उनका भरोसा लौटा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!