नगरपालिका द्वारा वार्ड नंबर एक मे सड़क निर्माण कार्य कराया सुरु

 

रायजादगान वार्ड में तरक्की की शुरुआत! ₹3.22 लाख से विकास कार्य शुरू! सड़क-नाली निर्माण से बदलेगी तस्वीर!

 

सादिक सिद्दीक़ी

 

कांधला। नगरपालिका अध्यक्ष हाजी नजमूल इस्लाम और अधिशासी अधिकारी की दूरदर्शिता व अथक प्रयासों का नतीजा है कि आज कांधला कस्बा विकास की नई मिसाल कायम कर रहा है। मोहल्ला रायजादगान वार्ड नंबर 1 में समंदर के मकान से ओमी के मकान तक CC सड़क व नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ हो चुका है। यह कार्य ₹3,22,000 की लागत से कराया जा रहा है।कई वर्षों से इस गली के हालात बेहद खराब थे। बरसात में कीचड़ और जलभराव से बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब सड़क और नाली निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों के चेहरों पर राहत और खुशी दोनों झलक रही है।

मोहल्ले वासियो का कहना है:की “इतनी तेज़ी से काम पहले कभी नहीं हुआ।”“अब हमारी गली साफ-सुथरी और सुंदर दिखेगी।” “बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी नहीं होगी।” “नगरपालिका प्रशासन ने हमारी वर्षों पुरानी मांग पूरी कर दी।”

नगरपालिका अध्यक्ष हाजी नजमूल इस्लाम और अधिशासी अधिकारी स्वयं कस्बे की गलियों व वार्डों का निरीक्षण कर रहे हैं और जहाँ भी ज़रूरत है, तुरंत विकास कार्य शुरू कराए जा रहे हैं। यही वजह है कि आज कांधला की जनता नगरपालिका प्रशासन की कार्यशैली की जमकर सराहना कर रही है। यह परियोजना सिर्फ एक गली तक सीमित नहीं रहेगी। नगरपालिका प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आने वाले समय में कस्बे के हर वार्ड में मजबूत सड़कें, बेहतर नालियाँ और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा। हाजी नजमूल इस्लाम और अधिशासी अधिकारी की मेहनत व दूरदर्शिता ने कांधला को विकास की पगडंडी से निकालकर तरक्की के राजमार्ग पर ला खड़ा किया है। आज कांधला की गली-गली में सिर्फ खुशहाली और तरक्की की गूंज सुनाई दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!