खिदमत ए आवाम ग्रुप” फिर से पंजाब मदद के लिए रवाना!
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला कस्बे के मोहल्ला मौलानान का समाजसेवी ग्रुप “खिदमत ए आवाम” एक बार फिर से नेक काम के लिए चल पड़ा है। पहले इस ग्रुप ने बाढ़ पीड़ितों के लिए खाना-पीना और आवश्यक वस्तुएँ पहुंचाकर दिलों में उम्मीद की किरण जगाई थी। अब, समूह ने इस बार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के जानवरों के खान-पान का सामान लेकर राहत कार्य शुरू किया है।इस राहत अभियान में समाजसेवी तहरीम सिद्दीक़ी, आमिर सिद्दीक़ी, गुड्डू लस्सी वाले, इसरार सहित दर्जनों मोहल्ला मौलानान के निवासी शामिल हैं। उनका मिशन केवल इंसानों तक मदद पहुँचाना नहीं, बल्कि उनके जानवरों की सुरक्षा और भरण-पोषण सुनिश्चित करना भी है।समाजसेवियों ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के साथ उनका परिवार और उनके पशु भी संकट में हैं। इसलिए यह राहत अभियान उनके जीवन में थोड़ी राहत और सहारा लेकर जाएगा।ग्रुप के सदस्यों ने लोगों से अपील की कि वे इस नेक कार्य में हाथ बटाएँ और जरूरतमंदों की मदद करें। कांधला का यह समाजसेवी ग्रुप एक बार फिर साबित कर रहा है कि सच्चा मानवता का मोल वही है जो मुश्किल समय में दूसरों के लिए खड़ा हो।