25 हज़ार का इनामी खूंखार बदमाश का खेल ख़त्म मुठभेड़ में हो गया लंगड़ा

 

धरती पर गूँजी गोलियों की तड़तड़ाहट कांधला पुलिस ने इनामी बदमाश को किया लहूलुहान

सादिक सिद्दीक़ी

(कांधला) शामली। जिले में अपराध की कमर तोड़ने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कांधला पुलिस ने एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। थानाध्यक्ष सतीश कुमार के नेतृत्व और सटीक रणनीति के दम पर 25 हज़ार का इनामी बदमाश शाहरुख पुत्र सलीम निवासी ग्राम खन्द्रावली पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा, कारतूस और एक बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक बरामद की 16/17 सितंबर की रात ग्राम खन्द्रावली नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान पुलिस पार्टी पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक इनामी बदमाश को घायल कर दबोच लिया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। बदमाश को उपचार के लिए सीएचसी शामली भेजा गया है।इस सफल कार्रवाई में थानाध्यक्ष सतीश कुमार की निर्णायक भूमिका रही। उनकी सतर्कता, त्वरित निर्णय क्षमता और नेतृत्व कौशल की बदौलत पुलिस टीम ने न सिर्फ बदमाश की गोलीबारी का जवाब दिया, बल्कि उसे जिंदा पकड़ने में भी सफलता पाई। थानाध्यक्ष सतीश नें कहा की “कानून तोड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। जो भी अपराध करेगा, उसका यही अंजाम होगा। क्षेत्र की जनता की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। एसपी शामली एन.पी. सिंह ने कांधला पुलिस टीम की कार्यशैली की जमकर तारीफ़ की और कहा कि “थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने जिस साहस और तेज़ी से कार्रवाई की है, वह पूरे जनपद के लिए मिसाल है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द सुनिश्चित की जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!