
शामली। पुलिस लाइन सभागार में बुधवार दिनांक 17 सितम्बर 2025 को नवागत ऊर्जावान पुलिस अधीक्षक श्री एन0पी0 सिंह के नेतृत्व में साइबर अपराध से सम्बन्धित मामलों की समीक्षा एवं रोकथाम हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, जिले के सभी क्षेत्राधिकारी, साइबर सेल प्रभारी एवं सम्बन्धित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में एसपी शामली ने साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि समय रहते ठोस कदम उठाना आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आमजन को जागरूक करने के लिए गांव-गांव व शहर की कॉलोनियों में व्यापक जनजागरण अभियान चलाया जाए। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को साइबर ठगी, ऑनलाइन धोखाधड़ी और डिजिटल माध्यम से होने वाले अपराधों और नशा-रूपी महामारी से बचाव के उपाय बताए जाएँ।
श्री एन0पी0 सिंह ने टीम भावना के साथ कार्य करने पर बल देते हुए कहा कि साइबर अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी स्तर पर लापरवाही मिली तो जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नवागत एसपी ने अधीनस्थों को प्रेरित करते हुए कहा कि पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी जनता की सुरक्षा एवं विश्वास को बनाए रखना है। उन्होंने साइबर सेल के लिए आधुनिक तकनीक और त्वरित रिस्पॉन्स सिस्टम विकसित करने पर जोर दिया। बैठक में मौजूद अधिकारियों ने भी एसपी के मार्गदर्शन की सराहना की और उनकी ऊर्जावान कार्यशैली को जिले के लिए सकारात्मक बताया।