
पूर्व पालिकाध्यक्ष हाजी इस्लाम ने समर्थकों संग सड़कों पर बिखेरी खुशियां – मिठाई से सजी झलकियों में बच्चे-बुज़ुर्ग सभी में दिखा जबरदस्त उत्साह!
कांधला। सादिक सिद्दीक़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन बुधवार को कांधला कस्बे में एक अनूठे और रंगीन अंदाज़ में मनाया गया। शहर की सड़कों पर ऐसा दृश्य देखने को मिला कि लोगों की आँखें खुली की खुली रह गईं।कस्बे के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हाजी इस्लाम अपने समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरे और लोगों को मिठाई खिलाकर जश्न मनाने का नया तरीका दिखाया। मुख्य बाज़ार, गलियां और चौक-चौराहे मिठाइयों की धूम से गूंज उठे। बच्चे, युवा और बुज़ुर्ग सभी मिठाई खाते और खिलाते नजर आए। राहगीर भी इस रंगीन उत्सव में शामिल हुए और खुद को रोक नहीं पाए। मोहल्लों में बच्चे हाथों में मिठाई लिए घूमते और खाते दिखे। हाजी इस्लाम ने कहा, “प्रधानमंत्री का जन्मदिन पूरे देश के लिए ख़ास है। कांधला की जनता ने इसे अपने अलग अंदाज़ में मनाकर यह संदेश दिया कि खुशी और भाईचारा ही असली ताक़त है।” इस मौके पर दर्जनों लोग मौजूद रहे। पूरे दिन कस्बे में जश्न की धूम रही। यह अनोखा दृश्य पूरे शहर के लिए प्रेरणा बन गया और लोगों ने इसे यादगार बताया।सड़कों पर मिठाई का मेळा, बच्चों से लेकर बुज़ुर्ग तक में खुशी की लहर
समर्थकों की भारी मौजूदगी, पूरे शहर में फैल गया उत्सव का रंग
मोदी के जन्मदिन पर अनोखा अंदाज़ मुख्य बाज़ार, गलियां और चौक-चौराहे हर जगह गूंजा खुशियों का संगीत रात तक जारी जश्न, मोहल्लों में बच्चे हाथों में मिठाई लिए लोगों ने कहा, “कांधला की सड़कों पर आज हमने ऐसा नज़ारा देखा, जो शायद ही कभी दोबारा मिलेगा। खुशी, भाईचारा और उत्साह का ऐसा मेल हर किसी के दिल में बस गया।”कस्बे में मोदी के जन्मदिन पर इस अनूठे और यादगार जश्न की चर्चा पूरे दिन बनी रही।