
अपराधियों के खिलाफ कांधला पुलिस की सख्त कार्रवाई एक बार फिर बड़ी मिसाल बनकर सामने आई है।
शामली/कांधला। सादिक सिद्दीक़ी। अपराध और अपराधियों के खिलाफ कांधला पुलिस की सख्त कार्रवाई एक बार फिर बड़ी मिसाल बनकर सामने आई है। नाबालिग को बहला–फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म जैसे संगीन मामले में वांछित आरोपी को कांधला पुलिस ने धर दबोचा। इस बड़ी सफलता के बाद पुलिस टीम और थानाध्यक्ष कांधला की कार्यशैली की हर तरफ सराहना हो रही है। मामला दिनांक 02 सितम्बर 2025 को थाना कांधला क्षेत्रान्तर्गत एक नाबालिग लड़की को बहला–फुसलाकर ले जाने का गंभीर मामला प्रकाश में आया। पीड़िता के परिजनों ने थाना कांधला में लिखित तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। मामला अत्यंत संवेदनशील था, जिस पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। 17 सितम्बर 2025 दिन बुधवार को पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन0पी0 सिंह के आदेश, अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी कैराना के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष कांधला के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस टीम ने वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।है
पकड़े गए आरोपी की पहचान शाहरुख उर्फ भोल्लर पुत्र यामीन निवासी ग्राम राणा माजरा थाना सनौली जिला पानीपत (हरियाणा) हुई है गिरफ्तारी करने वाली जाबाज़ पुलिस टीम
1 उ0नि0 श्री देवेन्द्र सिंह, थाना कांधला 2 है0का0 जुल्फिकार, थाना कांधला 3. हो0गा0 जयवीर, थाना कांधला
जनपद शामली पुलिस महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। इस तरह के जघन्य अपराध करने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। कांधला पुलिस जनता के साथ है और कानून के खिलाफ जाने वालों पर लगातार सख्त कार्रवाई करती रहेगी।”
गांव–कस्बों से लेकर पूरे क्षेत्र में इस गिरफ्तारी की चर्चा है। लोग कह रहे हैं कि कांधला पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करके यह साबित किया है कि अपराधियों का अब कोई ठिकाना नहीं। खासकर महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस की यह सतर्कता जनता में विश्वास बढ़ा रही है। पुलिस की यह कार्रवाई सिर्फ एक गिरफ्तारी नहीं, बल्कि अपराधियों के लिए साफ संदेश है “महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ अपराध करने वालों को अब कानून से कोई बचा नहीं सकता।”