
“ऑपरेशन सवेरा” में कांधला पुलिस की बड़ी कामयाबी: नशे के सौदागर पर कसा शिकंजा, 250 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार!
कांधला (शामली) सादिक सिद्दीक़ी। जिले में नशे के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन सवेरा – नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” के तहत थाना कांधला पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर बिलाल पुत्र महबूब निवासी मौहल्ला आलकलां, कस्बा कैराना, जनपद शामली को अवैध 250 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के कुशल नेतृत्व और पुलिस अधीक्षक शामली एन.पी. सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक शामली संतोष कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी कैराना के पर्यवेक्षण में की गई। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मामला पंजीकृत कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है । साथ ही अभियुक्त के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की जांच की जा रही है ताकि नशे के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।इस सफलता में थाना कांधला पुलिस टीम के जाबाज़ जवानों ने अहम योगदान दिया।
उ0नि0 श्री देवेन्द्र सिंह
है0का0 रविन्द्र कुमार
का0 सूर्यप्रताप
पुलिस टीम ने सूझबूझ और सक्रियता दिखाकर नशे के खिलाफ कठोर कार्रवाई को अंजाम दिया। स्थानीय नागरिकों ने इस कार्रवाई की खुलकर सराहना करते हुए थानाध्यक्ष और पुलिस टीम को धन्यवाद दिया है। शामली पुलिस ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ चल रहे इस जनहित अभियान में सक्रिय सहयोग दें। “नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” बढ़ते हुए, हम सब मिलकर जनपद शामली को नशामुक्त बनाने का संकल्प लें।