
कांधला में दबंगई का कहर! मकान का ताला तोड़ा, परिवार को घर से निकाला – गांव गंगेरू में मचा हड़कंप!
शामली/कांधला – गांव गंगेरू से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। आरोप है कि दबंगों ने दिनदहाड़े एक मकान पर कब्जा कर लिया और परिवार को जबरन बाहर निकाल दिया। इस दबंगई से गांव में दहशत और गुस्से का माहौल है।
पीड़ित की दहलीज पर टूटा कहर
पीड़ित ताहिर पुत्र असगर का कहना है कि उसका घर पहले से ही कोर्ट में विवादाधीन है। इसके बावजूद आरोपी पक्ष –
इमरान पुत्र मोहम्मद, अहसान, इमरान पुत्र इनाम, वकील पुत्र मोहम्मद शाहिद पुत्र अब्दुल लतीफ – अपनी महिलाओं के साथ वहां पहुंचे और दबंगई दिखाते हुए मकान का ताला तोड़ दिया। ताहिर का आरोप है कि परिवार को घर से जबरन खींचकर बाहर निकाला गया और विरोध करने पर भी आरोपी लगातार हेकड़ी दिखाते रहे।
थाने में गूंजी फरियाद
लाचार होकर पीड़ित परिवार थाने पहुंचा और लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। ताहिर ने कहा – “दबंगों ने न केवल मेरे घर पर कब्जा किया बल्कि मेरे परिवार को बेघर कर दिया, हमें इंसाफ चाहिए।”
पुलिस का रुख
कांधला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित परिवार को हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गांव गंगेरू में इस दबंगई ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कब तक आम आदमी दबंगों की हेकड़ी का शिकार बनता रहेगा?