
शामली। सादिक सिद्दीक़ी। कांधला नगर के मोहल्ला शेखजादगान में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवती ने अपने ही बुआ के लड़के पर अभद्रता और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया।पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह किसी काम से अकेले बाज़ार जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में उसकी बुआ का लड़का आ गया और उसने युवती से जबरन अभद्रता शुरू कर दी। जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। शोर-शराबा सुनकर मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। देखते ही देखते भीड़ जुटी तो आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ।घटना से गुस्साए परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पीड़िता ने थाना कांधला पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध लिखित तहरीर दी।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश और चर्चा का माहौल बना हुआ है।