
पत्रकारों ने पेंशन, बीमा, आयुष्मान और फर्जी पत्रकारों पर कार्रवाई जैसी मांगें उठाई!
कैराना (शामली): ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं और उनके कल्याण से जुड़े मुद्दों को लेकर मंगलवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में तहसील मुख्यालय कैराना पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम सात सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार सतीश यादव को सौंपा।
एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रदेश के सुदूर अंचलों में कार्यरत ग्रामीण पत्रकार न केवल आमजन की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं, बल्कि कठिन परिस्थितियों में भी पत्रकारिता को लोकतंत्र की सशक्त धारा बनाने में योगदान दे रहे हैं। ऐसे में पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार को उनकी मांगों पर गंभीर विचार करना चाहिए।
जिला महामंत्री सुधीर चौधरी ने दर्जनभर पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को भी राजधानी लखनऊ में अन्य संगठनों की भांति कार्यालय भवन का आवंटन किया जाए। इससे प्रदेश स्तरीय बैठकें आसानी से हो सकेंगी और दूर-दराज ज़िलों से आने वाले पत्रकारों को ठहरने की सुविधा मिलेगी।
ज्ञापन में सात सूत्रीय प्रमुख मांगें रखी गईं:
- ग्रामीण पत्रकारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाए, ताकि वे और उनके परिवार निशुल्क कैशलेस इलाज प्राप्त कर सकें।
- जिला सूचना कार्यालय से सूचीबद्ध ग्रामीण पत्रकारों को शासन की बीमा योजना में शामिल किया जाए।
- 60 वर्ष से अधिक आयु के लंबे समय से कार्यरत पत्रकारों को पेंशन योजना का लाभ मिले।
- पत्रकारों के खिलाफ किसी भी प्राथमिकी दर्ज करने से पूर्व राजपत्रित अधिकारी से अनिवार्य जांच कराई जाए ताकि अनावश्यक उत्पीड़न रोका जा सके।
- तहसील स्तर पर भी प्रशासनिक अधिकारियों और ग्रामीण पत्रकारों की नियमित बैठकें हों और संबंधित तहसील अध्यक्षों को इसमें शामिल किया जाए।
- प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना में मृत ग्रामीण पत्रकारों के परिजनों को पाँच लाख रुपये तात्कालिक सहायता एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से 20 लाख रुपये की मदद दी जाए।
- जिलास्तर पर स्थायी समिति बनाकर फर्जी पत्रकारों की पहचान और कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर संगठन के कैराना अध्यक्ष संदीप इन्सां, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी (संरक्षक पत्रकार संगठन कैराना), मेहराब चौधरी (संरक्षक पत्रकार संगठन कैराना), डॉ. सलीम फारूकी, एम इक़बाल हसन, सालिम अंसारी, इरफान चौधरी, आशीष सैनी, वाजिद अली, सलमान चौधरी, देवराज चौहान, स्वदेश पंवार, अनुज रावल एडवोकेट सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।