
कैराना पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई, दो अंतरजनपदीय तस्कर गिरफ़्तार!
“ऑपरेशन सवेरा” में बड़ी सफलता, 2.55 करोड़ की स्मैक बरामद!
कोतवाली प्रभारी समय पाल अत्री के नेतृत्व में पुलिस का नशा-विरोधी अभियान सफल!
कैराना। डीआईजी सहारनपुर द्वारा व पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन व कोतवाली कैराना प्रभारी समय पाल अत्री के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन सवेरा” के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कैराना कोतवाली पुलिस और एसओजी शामली की संयुक्त कार्रवाई में दो अंतरजनपदीय मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार किए गए।
पुलिस टीम ने तस्करों के कब्जे से कुल 02 किलो 55 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 02 करोड़ 55 हजार रुपये आंकी जा रही है। इसके अलावा तस्करी में प्रयुक्त एक बलेनो कार भी पुलिस ने कब्जे में ली है।
कोतवाली प्रभारी समय पाल अत्री ने बताया कि लंबे समय से तस्करों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही थी और पुख्ता सूचना प्राप्त होने पर एसओजी और कैराना पुलिस की टीम ने इस संयुक्त छापेमारी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
स्थानीय लोगों ने इस सराहनीय कार्यवाही के लिए पुलिस टीम और विशेष रूप से प्रभारी समय पाल अत्री की सतर्कता और कड़े नेतृत्व की प्रशंसा की है। अभियान के दौरान पुलिस की त्वरित रणनीति और सजगता ने न केवल बड़े पैमाने की तस्करी को नाकाम किया बल्कि क्षेत्र में अपराधियों के हौसले भी पस्त कर दिए हैं।