
जनसुनवाई में उमड़ी भीड़, हर फरियादी से संवाद कर एसपी ने दिया आश्वासन!
पुलिस अधीक्षक बागपत ने निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा जताया, अधिकारियों को दिए निर्देश!
बागपत। पुलिस अधीक्षक बागपत कार्यालय परिसर में आज मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में आमजन की समस्याएं और शिकायतें गम्भीरता से सुनी गईं। इस दौरान जिलेभर से आए फरियादियों ने अपने-अपने प्रकरण रखे, जिन पर पुलिस अधीक्षक ने खुलकर संवाद किया और निस्तारण का आश्वासन दिया।
जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध एवं निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि फरियादियों को न्याय दिलाना पुलिस प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एसपी ने कहा कि जनता और पुलिस के बीच विश्वास की कड़ी मजबूत करने के लिए आवश्यक है कि शिकायतों का निराकरण पारदर्शी तरीके से किया जाए। उन्होंने संबंधित थाना प्रभारियों को विशेष सतर्कता बरतते हुए गंभीर मामलों पर प्राथमिकता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में दर्जनों लोगों ने भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, स्थानीय झगड़े, और अन्य शिकायतें रखीं। सभी मामलों को नोट कर संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।