Oplus_131072

 

एसपी एन०पी० सिंह के निर्देशन में बैंककर्मियों व आमजन को दिए सुरक्षा निर्देश!

सीसीटीवी, सुरक्षा गार्ड और सतर्कता पर जोर, पुलिस ने किया संदेश जारी!

शामली, 16 सितम्बर 2025। पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन०पी० सिंह के निर्देशन में आज जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान के तहत बैंकों और एटीएम की व्यापक चेकिंग की गई। इस दौरान पुलिस टीमों ने बैंक परिसर, एटीएम बूथ और उनके आसपास की सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।

जांच के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बैंककर्मियों और आम नागरिकों से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश भी दिए। बैंक कर्मचारियों से सीसीटीवी कैमरों को हमेशा सक्रिय रखने, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने और सुरक्षा गार्डों को सतर्क रखने की अपील की गई। वहीं, आमजन को सतर्क रहते हुए भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सजग रहने और किसी भी संदेहास्पद स्थिति की त्वरित जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया।

एसपी शामली ने बताया कि इस प्रकार की नियमित कार्रवाइयों का उद्देश्य जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करना और आमजन को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि बैंक एवं एटीएम सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि किसी भी आपराधिक घटना की रोकथाम सुनिश्चित हो सके।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!