IMG-20250915-WA0034

 

कैराना। नगर के जहानपुरा रोड स्थित खेत में हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि बाक़ी की तलाश जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, बीते रविवार को मोहल्ला आलकलां निवासी युवक इसरान अपने चाचा महफूज के साथ खेत पर गया था। खेत में टूटे पानी को बंद करने की बात कहने पर कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया। विवाद के दौरान आरोपियों ने धारदार हथियारों से इसरान पर हमला बोल दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल इसरान को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है।

घटना के बाद घायल युवक की ओर से आरोप लगाते हुए कोतवाली में पिता-पुत्र समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई। सोमवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी साजिद, निवासी मोहल्ला खैलकलां ईदगाह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने बताया कि हत्या के प्रयास के मुकदमे में एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश तेज़ कर दी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!