20250915_230438

 

बागपत: साइबर अपराधों की रोकथाम और उससे जुड़े खतरों को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है। इसी क्रम में बागपत पुलिस की साइबर सेल टीम ने सोमवार को थाना दोघट क्षेत्र के गांव बामनोली स्थित जवाहर इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों और शिक्षकों को इंटरनेट का सुरक्षित इस्तेमाल करने तथा साइबर ठगी या अन्य ऑनलाइन अपराधों से बचाव के तरीकों की जानकारी दी गई। सेल की टीम ने विस्तार से बताया कि धोखाधड़ी वाले कॉल, संदेश और फर्जी लिंक के जाल में फँसने से कैसे बचा जा सकता है।

साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 की जानकारी विशेष तौर पर साझा की गई और कहा गया कि किसी भी तरह की ऑनलाइन ठगी या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दी जाए ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके।

पुलिस टीम ने नशामुक्ति और बाल तस्करी जैसे गंभीर सामाजिक अपराधों के प्रति भी छात्रों को चेताया और उनसे अपील की कि वे “नशे से बचाव और समाज को सुरक्षित बनाने” के लिए जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी भूमिका निभाएँ।

विद्यालय प्रशासन ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में साइबर सुरक्षा के प्रति आत्मविश्वास जगाते हैं और भविष्य में उन्हें सजग डिजिटल नागरिक बनने में मदद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!