
बागपत। महिला सुरक्षा और बाल अधिकारों को लेकर बागपत पुलिस ने #MissionShakti5 अभियान के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया। इस दौरान जिलेभर की थानों की एन्टी रोमियो टीमों ने स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर जाकर महिलाओं और बालिकाओं को महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, 1076 तथा आपातकालीन सेवा डॉयल 112 के बारे में जानकारी दी।
पुलिस ने छात्राओं को समझाया कि किसी भी छेड़छाड़, उत्पीड़न या आपात स्थिति में ये हेल्पलाइन नंबर त्वरित सहायता के लिए उपलब्ध हैं और इन माध्यमों से तुरंत पुलिस तक सूचना पहुँचाई जा सकती है।
साथ ही, बागपत पुलिस ने #OperationMukti के अंतर्गत अभियान चलाकर बाल विवाह और बाल श्रम जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से यह संदेश दिया गया कि बाल विवाह न केवल बच्चों के भविष्य के साथ अन्याय है, बल्कि यह कानूनन अपराध भी है। इसी तरह, नाबालिग बच्चों से मजदूरी कराना भी दंडनीय अपराध है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन अभियानों का मकसद न केवल अपराध को रोकना है बल्कि समाज में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा व अधिकारों के प्रति संवेदना जगाना भी है।