20250915_225032

 

बाग़पत। पुलिस अधीक्षक बागपत के निर्देशन में जनपद बागपत पुलिस ने आमजन की सुविधा के लिए एक सराहनीय पहल की है। “ऑपरेशन एफ.आई.आर. आपके द्वार” के तहत अब किसी भी थाने में दर्ज अभियोग की प्रति वादी या वादिया को थाने पर जाकर लेने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके स्थान पर बीट अधिकारी स्वयं एफआईआर की कॉपी संबंधित व्यक्ति के घर पहुंचाकर प्रदान कर रहे हैं।

इस अभियान का उद्देश्य पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाना तथा पुलिस और जनता के बीच विश्वास को और मजबूत करना है। आम तौर पर एफआईआर की कॉपी लेने के लिए लोगों को थानों के चक्कर लगाने पड़ते थे, जिससे समय की बर्बादी होती थी और कई बार परेशानी भी झेलनी पड़ती थी। लेकिन इस पहल से अब पीड़ितों को सुविधा उनके घर के दरवाजे पर ही उपलब्ध हो रही है।

जनपद बागपत पुलिस का कहना है कि यह प्रयास पारदर्शिता और सुगमता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया सशक्त कदम है। “ऑपरेशन एफ.आई.आर. आपके द्वार” के माध्यम से पुलिस जनता की सेवा और त्वरित कार्यप्रणाली को प्राथमिकता दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!