
शामली। पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना झिंझाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, झिंझाना थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल था। चोरी की घटना के अनावरण के लिए पुलिस की टीम सक्रिय की गई। अथक प्रयासों के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 08 चोरी की गई बैटरियां और एक मोटर साइकिल बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक शामली ने खुलासे की जानकारी देते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार चोरों से पूछताछ में अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की उम्मीद है। वहीं, चोरी की संपत्ति बरामद होने से पीड़ित लोगों ने पुलिस के प्रति संतोष जताया है।
इलाके के लोगों ने झिंझाना पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इसी तरह आगे भी अपराधियों पर शिकंजा कसा जाएगा।