20250915_221903

 

एसपी शामली के निर्देशन में ऑपरेशन सवेरा सफल, अंतरराज्यीय गिरोह पर कसा शिकंजा! 1.2 किलो अफीम व कार बरामद!

शामली। पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन में “ऑपरेशन सवेरा” अभियान के तहत झिंझाना थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए चार अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम अफीम और तस्करी में प्रयुक्त एक कार बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी लंबे समय से अंतरराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय थे। एसपी शामली के सख्त निर्देश पर जिलेभर में नशा कारोबार और अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में झिंझाना पुलिस ने दबिश देकर इस गिरोह को पकड़ा।

बरामद अफीम और वाहन को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम की इस सफलता की जिलेभर में सराहना की जा रही है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर नेटवर्क में जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने साफ किया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऑपरेशन सवेरा के तहत आगे भी ऐसे ही कड़े अभियान जारी रहेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!