
शामली में #MissionShakti अभियान : शक्ति मोबाइल टीम ने महिलाओं व बालिकाओं को किया जागरूक!
विद्यालयों व बाजारों में पहुँची शक्ति मोबाइल टीम, सुरक्षा सेवाओं की दी जानकारी!
शामली। पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन में महिला सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे #MissionShakti अभियान के तहत गठित शक्ति मोबाइल टीम लगातार स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक कर रही है।
टीम द्वारा छात्राओं और आमजन को महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 सहित अन्य सुरक्षा सेवाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही मोबाइल टीम ने छात्रों-छात्राओं को समझाया कि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, उत्पीड़न या अपराध की स्थिति में वे निडर होकर तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं में सुरक्षा के प्रति विश्वास जगाना और उन्हें उपलब्ध सेवाओं से जोड़े रखना है। शक्ति मोबाइल टीम ने लोगों को जागरूक करते हुए यह भी संदेश दिया कि समाज की सुरक्षा और महिलाओं के सम्मान में हर नागरिक की सहभागिता जरूरी है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियान से युवतियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे बिना भय अपने दैनिक कार्य कर सकेंगी।