
शामली। 15 सितम्बर 2025। आज जिले के पुलिस अधीक्षक श्री एन.पी. सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय परिसर में जनसुनवाई आयोजित की गयी। इस दौरान विभिन्न स्थानों से पहुंचे फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत कीं। पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध एवं प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करना है। किसी भी फरियादी को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए और हर शिकायत का निस्तारण निष्पक्षता और पारदर्शिता से किया जाए। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को जिम्मेदारी का बोध कराते हुए यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी मामले में लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।