तेज रफ़्तार वहान नें बाइक मे मारी जोरदार टक्कर युवक गंभीर रूप से घायल
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला (शामली)। कस्बे के व्यस्त बुढ़ाना मार्ग पर रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूत्रों के अनुसार, खतौली निवासी नवीन अपनी बाइक पर सवार होकर कांधला की ओर आ रहा था। जैसे ही वह कांधला रेलवे मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल घायल को संभाला और एंबुलेंस की मदद से कांधला के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल शामली रेफर कर दिया। इधर, हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार वाहन चालक की तलाश में जुटी है।