
मोबाइल चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, चार मोबाइल बरामद
सादिक सिद्दीक़ी.
कांधला (शामली)।थाना कांधला पुलिस ने मोबाइल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया एक मोबाइल फोन सहित कुल चार मोबाइल बरामद किए हैं। मामला 6 सितंबर 2025 का है, जब ग्राम नंगला राई निवासी फारुख पुत्र महबूब की खड़ी बुलेरो पिकअप गाड़ी से अज्ञात चोर मोबाइल चोरी कर ले गया था। पीड़ित की तहरीर पर कांधला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक शामली एन.पी. सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे चोरों की गिरफ्तारी अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी कैराना के पर्यवेक्षण में कांधला पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नवीन पुत्र महिपाल निवासी मोहल्ला शेखजादगान, थाना कांधला, जनपद शामली के रूप में हुई है। बरामद अन्य मोबाइल फोन के संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक ओमवीर सिंह, हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार और कांस्टेबल नितिन कुमार शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और बरामद मोबाइलों के मालिकों का पता लगाया जा रहा है।