थानाध्यक्ष के पैदल गस्त से अपराधियों में दहशत, जनता बोली—”अब कस्बे में अमन-चैन कायम रहेगा”
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला (शामली)। कस्बे की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए थाना कांधला के थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने पुलिस बल के साथ जोरदार पैदल गस्त किया। यह गस्त कस्बे की गलियों, मुख्य मार्गों और भीड़-भाड़ वाले बाजारों से होकर निकली। थानाध्यक्ष खुद आमजन से रूबरू हुए और कहा कि कस्बे की शांति और कानून-व्यवस्था उनके लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। गस्त के दौरान थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने सख़्त लहजे में कहा
“कांधला में अपराध और अव्यवस्था फैलाने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। कानून तोड़ने वालों पर कठोरतम कार्रवाई होगी।” उन्होंने जनता से अपील की कि वे पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि पैदल गस्त का उद्देश्य सिर्फ अपराधियों को चेतावनी देना नहीं है, बल्कि जनता को यह विश्वास दिलाना भी है कि पुलिस हर वक्त उनके साथ खड़ी है। गस्त के दौरान की प्रमुख बातें:कस्बे के संवेदनशील इलाकों का निरीक्षण। पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश। बाजारों व गलियों में नागरिकों से संवाद। कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील। कस्बे के नागरिकों ने थानाध्यक्ष की इस पहल की सराहना की। लोगों का कहना है कि सतीश कुमार के नेतृत्व में कस्बे में अपराधियों पर लगाम लगेगी और शांति का माहौल कायम रहेगा। जनता ने यह भी कहा कि सक्रिय और सख़्त नेतृत्व से कस्बे में अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और आमजन निडर होकर अपने कामकाज कर सकेंगे।