
350 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल
कांधला (शामली)।
सहारनपुर परिक्षेत्र में चल रहे “ऑपरेशन सवेरा : नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” अभियान के अंतर्गत थाना कांधला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर 350 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी को कार्रवाई पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शामली एन.पी. सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी कैराना के मार्गदर्शन में अंजाम दी गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान नईम पुत्र बाबू निवासी मोहल्ला नई बस्ती सलेमपुर रोड, थाना कांधला के रूप में हुई है।
……………….
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार वर्मा
हेड कांस्टेबल अरविन्द कुमार
कांस्टेबल रविन्द्र तोमर
……….
थाना प्रभारी सतीश कुमार की सख्ती से अपराधियों में हड़कंप
लगातार हो रही बड़ी कार्रवाइयों से यह साबित हो रहा है कि थाना कांधला प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार की कार्यशैली से अपराधियों और नशे के तस्करों में खौफ व्याप्त है।