थाना कैराना प्रभारी समयपाल अत्री की टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
कैराना। शामली। सहारनपुर रेंज में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाई जा रही पुलिस की विशेष मुहिम “ऑपरेशन सवेरा – नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” के तहत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
पुलिस अधीक्षक जनपद शामली एन. पी. सिंह के निर्देशन में तथा थाना कैराना प्रभारी समयपाल अत्री की टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान इंतज़ार पुत्र मतलूब निवासी गांव गोगवान, थाना कैराना, जनपद शामली के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 100.30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 20 लाख 6 हजार रुपये आंकी गई है।
सहारनपुर परिक्षेत्र के डीआईजी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में चलाया जा रहा “ऑपरेशन सवेरा” अभियान लगातार नशे के तस्करों व सप्लायरों पर शिकंजा कस रहा है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई नशे की अवैध सप्लाई चैन को ध्वस्त करने की दिशा में अहम कदम है और आगे भी ऐसे तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।