
सहारनपुर रेंज में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 87 मुकदमे दर्ज, पुलिस ने कसी नकेल!
नशे के अंधकार से उजाले की ओर: डीआईजी बोले—ऑपरेशन सवेरा लगातार जारी रहेगा!
सहारनपुर। परिक्षेत्र सहारनपुर में नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन सवेरा – नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार (09 सितंबर 2025) को डीआईजी सहारनपुर श्री अभिषेक सिंह ने प्रेस/मीडिया को जानकारी दी कि इस अभियान के अंतर्गत अब तक अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व कारोबार में संलिप्त अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है।
डीआईजी ने बताया कि ऑपरेशन सवेरा के तहत अब तक परिक्षेत्र सहारनपुर में कुल 87 अभियोग दर्ज किए गए हैं। वहीं, अवैध नशे के धंधे में लिप्त 116 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया और आगे उन्हें जेल भेज दिया गया है।
पुलिस की संयुक्त कार्रवाई सहारनपुर, मुज़फ्फ़रनगर और शामली—तीनों जनपदों में की गई। इन तलाशी व छापेमारी अभियानों में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की भारी खेप बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 13 करोड़ 85 लाख रुपए आँकी जा रही है।
डीआईजी अभिषेक सिंह ने स्पष्ट किया कि समाज को नशे के दुष्प्रभावों से मुक्त करने और युवाओं को सुरक्षित भविष्य देने के लिए यह अभियान पूरी सख्ती और सतत रूप से आगे भी जारी रहेगा।