G0aZoq8WUAAOj92

 

ऑपरेशन सवेरा में शामली पुलिस की बड़ी सफलता, 195 ग्राम चरस सहित तस्कर गिरफ्तार!

शामली। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन सवेरा : नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर” के तहत शामली पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। थाना कोतवाली शामली पुलिस ने सोमवार देर रात एक मादक पदार्थ तस्कर को 195 ग्राम अवैध चरस सहित धर दबोचा।

यह अभियान पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में परिक्षेत्र के विभिन्न जिलों में चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना व टीम को यह सफलता मिली।

थाना कोतवाली शामली क्षेत्र से गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अमित पुत्र तेजपाल सिंह निवासी गाँव खेडी करमू, थाना कोतवाली शामली, जनपद शामली के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली शामली पर मुकदमा अपराध संख्या 451/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही आरोपी से जुड़े forward और backward links की भी जांच की जा रही है ताकि नशे के अवैध कारोबार की जड़ तक पहुंचा जा सके।

बरामदगी: 195 ग्राम अवैध चरस

गिरफ्तारी करने वाली टीम

  • उपनिरीक्षक साहब सिंह, थाना कोतवाली शामली
  • हेड कांस्टेबल नवाब, थाना कोतवाली शामली
  • कांस्टेबल राजत यादव, थाना कोतवाली शामली

पुलिस की अपील

शामली पुलिस ने जनपद के सभी नागरिकों से इस अभियान में सक्रिय सहयोग की अपील की है। पुलिस का कहना है कि “हम सब मिलकर नशे के अंधकार को दूर करके जीवन के उजाले की ओर बढ़ें और जनपद शामली को नशामुक्त बनाने का संकल्प लें।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!