
IGRS पोर्टल की शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश!
शिकायतों पर समयबद्ध व पारदर्शी कार्रवाई सुनिश्चित करें: एसपी शामली!
जन-संतुष्टि को प्राथमिकता में रखकर निस्तारण करें प्रार्थना–पत्र: पुलिस अधीक्षक!
शामली। आज दिनांक 09 सितम्बर 2025 को पुलिस लाइन शामली स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक शामली एन पी सिंह द्वारा समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में IGRS पोर्टल पर प्राप्त होने वाले प्रार्थना–पत्रों की गहन समीक्षा की गई और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण शासन द्वारा निर्धारित समयसीमा के भीतर किया जाए।
पुलिस अधीक्षक एन पी सिंह ने कहा कि शिकायतों पर त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई की जाए ताकि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े और जनता संतुष्ट महसूस करे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी कि किसी भी प्रार्थना–पत्र की उपेक्षा न हो और प्रत्येक प्रकरण का समाधान जन-संतुष्टि को प्राथमिकता में रखते हुए किया जाए।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों को यह भी बताया गया कि लंबित प्रार्थना–पत्रों के निस्तारण की निगरानी उच्च स्तर से की जा रही है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।