भारतीय किसान संघ ने बीडीओ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला। भारतीय किसान संघ ने किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन विकास खंड अधिकारी (बीडीओ) रोताश सिंह को सौंपा।
विकास खंड परिसर में आयोजित कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। ज्ञापन में कहा गया कि खरीफ की फसलों के लिए किसानों को समय पर और पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं हो पाया। संघ ने यह आशंका जताई कि यदि रवि की फसल के समय भी खाद और बीज की उपलब्धता नहीं हुई, तो किसानों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
ज्ञापन में किसानों के लिए समय पर और पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने, आगामी गन्ना पेराई सत्र शुरू होने से पहले गन्ना मूल्य 500 रुपए प्रति कुंतल करने, बारिश से प्रभावित जिलों में हुए नुकसान का मुआवजा देने, बेसहारा पशुओं के लिए उचित व्यवस्था करने और पानी की टंकी के पाइप के लिए गांव में खोदी गई सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की गई है।इस अवसर पर जिला मंत्री देशराज शर्मा, ब्लॉक प्रभारी बबीता चौधरी, श्रीपाल शर्मा, सुंदर कश्यप, राजेश कुमार, उमेश शर्मा, नरसिंह, मनोज शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।