
हत्या, वारंटी, एनडीपीएस और अवैध शराब मामलों में दबिश, शामली पुलिस ने पकड़े 18 आरोपी?
एसपी शामली के निर्देशन में छापेमारी, मुठभेड़ सहित विभिन्न मामलों में 18 अभियुक्त हवालात में!
शामली, 09 सितम्बर 2025। शामली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन में विभिन्न टीमों ने अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर कुल 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से 4 अभियुक्त एनडीपीएस एक्ट के तहत पकड़े गए हैं। हत्या की घटना में वांछित 1 आरोपी को भी पुलिस ने दबोच लिया है। वहीं, 2 आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा 10 वारंटी अभियुक्तों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है, जो लंबे समय से फरार चल रहे थे। साथ ही अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने तथा आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगी।