भाकियू की टीम नें बाढ़ पीड़ितों के लिए जुटाई राहत सामग्री
कांधला/नाला। पंजाब में आई भीषण बाढ़ की मार झेल रहे लोगों की मदद के लिए भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने राहत कार्य की कमान संभाल ली है। सोमवार को नाला गांव में भाकियू कार्यकर्ताओं ने बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री एकत्रित करने का अभियान शुरू किया। जैसे ही अभियान का आगाज़ हुआ, ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर सहयोग करना शुरू कर दिया। हर घर से गेहूं, चावल, सरसों का तेल और नकद धनराशि एकत्रित की जा रही है।
राहत सामग्री जमा करने का यह दृश्य मानो इंसानियत और भाईचारे की एक जीवंत मिसाल बन गया।इस अवसर पर भाकियू मंडल उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल नाला, युवा तहसील अध्यक्ष रानू पवार, ग्राम अध्यक्ष जसवीर प्रधान, आर्य पवार, बबलू, बिट्टू सहित तमाम युवा साथी मौजूद रहे और पूरे उत्साह के साथ सहयोग करते नज़र आए।भाकियू नेताओं ने कहा कि “यह सामग्री जल्द ही ट्रकों के माध्यम से पंजाब भेजी जाएगी ताकि ज़रूरतमंद परिवारों तक समय रहते मदद पहुँच सके। इंसानियत का तकाज़ा है कि आज हम सब मिलकर अपने भाइयों-बहनों के साथ खड़े हों।” ग्रामीणों के जोश और सेवा भाव ने यह साबित कर दिया कि जब भी देश या समाज पर संकट आता है, किसान और नौजवान सबसे आगे बढ़कर मदद के लिए खड़े होते हैं।