हाईवे पर भीषण हादसा, बाइक सवार युवक गंभीर घायल
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला। दिल्ली–सहारनपुर हाइवे स्थित बुढ़ाना रोड के समीप सोमवार की शाम को बुलेनो कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहाँ से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। थाना क्षेत्र के गाँव फुगाना निवासी 28 वर्षीय सूरज अपनी बाइक पर सवार होकर कांधला कार्य के लिए आ रहा था। भाई सोनू ने बताया कि जैसे ही वह कांधला-बुढ़ाना मोड़ दिल्ली नेशनल हाईवे 709 बी के नज़दीक पहुँचा, तभी कांधला से अपने गृह जनपद सहारनपुर जा रहे शकील की बुलेनो कार से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कार में सवार शकील और उनकी भांजी तोशिबा बाल-बाल बच गईं। हादसे को देखकर आसपास लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।