कांधला में खौफ़नाक मामला: नाबालिग बेटी का सौदा, मां-नाना पर गंभीर आरोप

कांधला।नगर के एक परिवार ने आरोप लगाकर पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। हरियाणा राज्य के थाना सिनौली गांव रामडा निवासी आसूं पुत्र यासीन सोमवार को दर्जनों परिजनों संग कांधला थाने पहुँचे और तहरीर देते हुए सनसनीखेज खुलासा किया कि उनकी 14 वर्षीय चचेरी बहन को उसकी मां और नाना ने डेढ़ लाख रुपये में बेच दिया और जबरन निकाह करा दिया।

कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम?

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके चाचा असगर की मृत्यु करीब आठ वर्ष पूर्व हो चुकी थी। पीछे उनकी पत्नी शहजादी और दो बच्चे नरगिस व रिहान रह गए थे। चाचा की मौत के बाद परिजनों ने चाची शहजादी का निकाह इरशाद नामक युवक से करा दिया था। लेकिन शहजादी के संबंध गांव रामडा निवासी जिशान उर्फ काला पुत्र जाहिद से हो गए। परिवारिक विवाद बढ़ने पर शहजादी दो माह पूर्व अपने मायके गांव अम्बेहटा (थाना कांधला) आ गई और यहीं रहते हुए अपनी नाबालिग बेटी का सौदा कर दिया।

मां और नाना पर गंभीर आरोप

आरोप है कि शहजादी ने अपने पिता आलमदीन के साथ मिलकर बेटी नरगिस का डेढ़ लाख रुपये में सौदा कर जबरन निकाह करा दिया। शिकायतकर्ताओं के अनुसार नरगिस पहले उन्हीं के पास रह रही थी। कुछ दिन पूर्व उसकी मां उसे मदरसे में पढ़ाने के बहाने अपने साथ ले गई और फिर पैसे लेकर उसका निकाह करा दिया।

सूचना पर कांधला पुलिस ने तुरंत दबिश दी, लेकिन तब तक लड़की का निकाह कर उसे विदा किया जा चुका था। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही लड़की की बरामदगी के लिए लगातार दबिशें दी जा रही हैं।

यह मामला पूरे कांधला और आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बन गया है। लोग नाबालिग बच्ची की मासूमियत के साथ हुए सौदे को लेकर आक्रोश और हैरानी जता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!